बदायूँ (उ०प्र०) सुप्रसिद्ध लेखिका ममता नौगरैया (बदायूँ) द्वारा 'जल बचाओ-कल बचाओ' पर सबसे लम्बी कविता लिखकर एक नया कीर्तिमान (RECORD) स्थापित किया गया, जिसे 'INDIAN RECORD BOOK' में स्थान दिया जाएगा। उक्त कविता में सतरह हजार पाँच सौ से अधिक शब्द हैं। इस कविता को पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित किया गया है। जिसका ISBN : 978-93-87184-64-0 है। लेखिका ममता नौगरैया जी की अब तक चालीस से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
Contact : 0121-3591685,9837292148, E-mail: indianrecordbook@gmail.com